CTET : सीटेट पर्चा लीक मामले में मेरठ से दो गिरफ्तार - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

CTET : सीटेट पर्चा लीक मामले में मेरठ से दो गिरफ्तार

मेरठ STF की टीम ने C-TET परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों के मोबाइल से लीक पेपर भी पीडीएफ के रूप में बरामद किया गया है। पेपर लखनऊ से 2 से 3 लाख रुपये की रकम देकर खरीद रहे थे और यहां दिल्ली-एनसीआर इलाके में मोटी रकम लेकर बेच रहे थे। आरोपियों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

देशभर में C-TET की exam online कराई जा रही हैं। मेरठ STF की टीम को सूचना मिली कि एक गिरोह C-TET परीक्षाओं के पेपर को लीक कराकर नकल कराने का काम कर रहा है। इसके बाद STF ने कुछ संदिग्ध आरोपियों की निगरानी शुरू की। मेरठ में कंकरखेड़ा में मंगलवार दोपहर स्विफ्ट सवार दो आरोपियों सोमबीर और महक सिंह को STF ने दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी 2 से 2.50 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी लेकर नकल कराते थे।

ये आरोपी गिरफ्तार

1. सोमबीर पुत्र मदनलाल निवासी खिड़वाली, रोहतक, हरियाणा।
2. महकसिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी गोधरपुर दीवाना, जमुनापार मथुरा

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close