February में हो सकती हैं 10वीं और 12वीं की board exams - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

February में हो सकती हैं 10वीं और 12वीं की board exams

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की exams february में हो सकती हैं। बोर्ड ने मई 2022 में जारी शैक्षणिक कैलेंडर में मार्च में परीक्षाएं प्रस्तावित की थीं। हालांकि अगले सत्र की पढ़ाई- लिखाई समय से शुरू करने के उद्देश्य से फरवरी में ही परीक्षाएं कराने की तैयारी है। Central Board of Secondary Education (CBSE) ने भी अपना time table जारी कर दिया है। सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रस्तावित हैं। ऐसे में U.P Board पर भी समय से परीक्षा कराने का दबाव बढ़ गया है।

सूत्रों के अनुसार U.P Board ने परीक्षा की timetable approval के लिए शासन को भेज दी है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद time table release  कर दिया जाएगा। 2023 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 3116485 (1698023 बालक व 1418462 बालिका) जबकि इंटरमीडिएट में 2750913 (1531571 बालक व 1219342 बालिका) पंजीकृत हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीख 21 जनवरी से घोषित कर दी गई है जो कि फरवरी में होनी थी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close