TGT-PGT भर्ती में पोर्टल खोलने की मांग पर अड़े प्रतियोगी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

TGT-PGT भर्ती में पोर्टल खोलने की मांग पर अड़े प्रतियोगी

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश Secondary Education Service Selection Board ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और प्रवक्ता संवर्ग (PGT) भर्ती-2022 के लिए 4163 पदों का Advertisement तो जारी कर दिया, लेकिन exam date declared नहीं की है। प्रतियोगी छात्रों के दो गुटों ने selection board के दोनों गेटों के बाहर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती में कम पद देखते हुए और अधियाचन के लिए portal खोलने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र मोर्चा की अगुवाई में छात्र- छात्राएं प्रचंड सर्दी में भी क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। उधर, प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल ने Advertisement में सीटों की वृद्धि, मंडल स्तर पर परीक्षा आयोजन और exam date declared करने की मांग को लेकर दूसरे गेट पर क्रमिक अनशन किया है।



प्रतियोगी छात्र मोर्चा अध्यक्ष विक्की खान ने कहा कि TGT-PGT 2022 के भर्ती विज्ञापन में सीटों की संख्या में अगर वृद्धि नहीं हुई तो विरोध और प्रबल होगा। यह क्रमिक अनशन तभी समाप्त होगा, जब तक अधियाचन के लिए पुनः portal खोल नहीं दिया जाता। प्रतियोगी छात्रों के दबाव में नौ सदस्यीय शिष्टमंडल को सचिव नवल किशोर ने वार्ता के लिए बुलाया जरूर, लेकिन चेयरमैन वीरेश कुमार के नहीं होने से वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकला । शिष्टमंडल में विक्की खान सहित विष्णु तिवारी, कृपाशंकर निरंकारी, राजेश कुमार बालाजी शामिल रहे। उधर, प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के सदस्य शीतला प्रसाद ओझा ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती अनशन से नहीं हटेंगे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close