इलाहाबाद High Court ने आदेशों के अनुपालन में लापरवाही बरतने पर प्रमुख सचिव गृह के खिलाफ bailable warrant जारी किया है। साथ ही DGP को निर्देश दिया कि वह स्वयं एक सप्ताह के भीतर इस वारंट को Principal Secretary Home संजय प्रसाद को तामील कराएं और अगली नियत तारीख पर उपस्थिति कोर्ट में सुनिश्चित करें।
कोर्ट ने डीजीपी से इस संबंध में व्यक्तिगत हलफनामा भी मांगा है। इसके अलावा कोर्ट ने अगली तारीख पर Principal Secretary Justice व विधि परामर्शी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है ।
यह आदेश Justice Piyush Agrawal ने सुरेश चंद रघुवंशी की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।


0 टिप्पणियाँ