लखनऊ, विशेष संवाददाता। block education officer ऑपरेशन कायाकल्प में दिलचस्पी नहीं लेते। शिक्षकों की समस्याओं को सुलझाने में उनकी कोई रुचि नहीं। शिक्षकों से लिए गए feedback में ये तथ्य सामने आए हैं।
MDM के कॉल सेंटर से IVRS call करके 1.12 लाख शिक्षकों से ये फीड बैक लिया गया है। जांच के बाद यदि संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ vigilance inquiry की सिफारिश की जाएगी। इस डाटा के आधार पर उन दस ब्लॉकों को छांटा जा रहा है, जहां से सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं। जांच में यदि बीईओ के खिलाफ शिकायतें सच पाई गईं तो संबंधित बीईओ के खिलाफ vigilance inquiry की सिफारिश की जाएगी।
पूछे गए छह सवाल
Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman Yojana के कॉल सेंट से शिक्षकों को फोन करके छह प्रश्न पूछे गए। इसमें बीईओ द्वारा छुट्टी की मंजूरी में पारदर्शिता व निस्तारण, ऑपरेशन कायाकल्प योजना के क्रियान्वयन में सहयोग, अकादमिक स्तर सुधारने व निपुण भारत अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग, निपुण भारत ट्रेनिंग की व्यवस्था, समस्याओं पर बीईओ की कार्रवाई का सहयोग और block education officer की सत्यनिष्ठा को प्रमाणित करने का अवसर संबंधी प्रश्नों को पूछा गया। इसमें संतोषजनक या असंतोषजनक का बटन दबाना था।


0 टिप्पणियाँ