👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Inspire award में प्रदेश से 901 बाल वैज्ञानिक चयनित

लखनऊ : केन्द्र सरकार के inspire award मानक योजना 2022-23 का रविवार को परिणाम जारी हुआ जिसमें लखनऊ के 104 child scientists का चयन हुआ है। प्रदेश से 901 बच्चे चयनित हुए।


JD Office के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष inspire award मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रदर्शनी में लखनऊ मण्डल से 174 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल चुने गए हैं।

लखनऊ में 104, हरदोई में 32, सीतापुर में 18, उन्नाव से 10, लखीमपुरखीरी से सात व रायबरेली से तीन बच्चों के मॉडल चुने गए हैं। केन्द्र सरकार के Department of Science and Technology प्रत्येक छात्र को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10 हजार देगी। जेडी सुरेन्द्र तिवारी, डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,