लखनऊ : Restoration of old pension के लिए विभिन्न संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाया है। mall avenue स्थित primary teachers association के कार्यालय पर रविवार को हुई विभिन्न संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मोर्चा का संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडे को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठन मिलकर लड़ेंगे। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामलाल यादव ने बताया कि यह अब सम्मान की लड़ाई बन गई। PWD Ministerial Employees Association के प्रदेश महामंत्री जेपी पांडेय ने कहा कि मोर्चा से और संगठनों को जोड़ा जाएगा।
Utech pension बहाली मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरल ने कहा कि मोर्चा बनने के बाद अब आंदोलन का बिगुल बजेगा।
पदाधिकारियों ने गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर पुरानी पेंशन बहाली का संकल्प लिया। बैठक में आलोक संघर्षी, मनीष हिंदवी, अखिलेश सिंह, आशीष सिंह व अतुल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
Indian Public Service Employees Federation ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
लखनऊ : Indian Public Service Employees Federation (इप्सेफ) ने पुरानी पेंशन बहाली न करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र व महामंत्री प्रेमचंद्र ने बताया कि पत्र में आग्रह किया गया है कि वे पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही रिक्त पदों पर नियमित भर्ती की जाए।
Outsourcing व contract employees के नियमितीकरण के लिए नीति बनाई जाए। अन्यथा कर्मचारी, शिक्षक, Outsourcing व contract employees चुनाव में विरोध करेंगे। राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने यूपी सरकार से संविदा, Outsourcing कर्मियों के लिए बनी नीति को लागू करने की मांग की।


0 टिप्पणियाँ