Uttar Pradesh Public Service Commission की नई वेबसाइट पर किसी भी भर्ती की सूचना 15 दिन पहले उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को new website का शुभारंभ किया था। पुरानी वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2022 व अन्य भर्तियों के आवेदन चालू होने के कारण नई वेबसाइट 16 जनवरी से शुरू करने की तैयारी है।
खास बात यह कि new website प्रतियोगी छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए तैयार की गई है। छात्रों को नया विज्ञापन जारी होने से 15 दिन पहले इसकी सूचना website के माध्यम से दे दी जाएगी। इसी प्रकार interview की भी सूचना पहले दे दी जाएगी। वेबसाइट पर ही पूर्व में आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी मिलेंगे ताकि तैयारी करने में मदद मिल सके। 1987 से लेकर वर्तमान की PCS exam में शीर्ष तीन स्थान पाने वाले मेधावियों के नाम भी दिए जाएंगे।
एक अप्रैल से आवेदन के लिए OTR अनिवार्य
आयोग ने one time registration (OTR) की सुविधा शुरू की है। एक बार अपनी सूचनाएं देने के बाद छात्र-छात्राओं को यूनिक ओटीआर नंबर मिल जाएगा जिसके बाद उसी के आधार पर भर्ती के लिए एक click में आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने 31 मार्च तक छात्र-छात्राओं से OTR भरवाने का लक्ष्य रखा है। एक अप्रैल के बाद जारी सभी विज्ञापनों में OTR अनिवार्य होगा। सचिव आलोक कुमार ने अभ्यर्थियों को 31 मार्च से पहले OTR प्रक्रिया को पूर्ण करने की सलाह दी है।
OTR के फायदे
● अभ्यर्थियों को विभिन्न परीक्षाओं के लिए अपनी शैक्षिक अर्हता एवं मूलभूत सूचनाओं से संबंधित अभिलेख का विवरण बार-बार भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
● नए आवेदन पत्र भरने में समय की बचत के साथ अभ्यर्थियों के धन की भी बचत होगी।
● मूलभूत सूचनाओं को संशोधन करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा जिससे न्यूनतम त्रुटियों की संभावना होगी।
● अगर समीक्षा के दौरान कोई गलती होती है तो उसको छात्र स्वयं ही ठीक कर सकते हैं।
● जल्दबाजी में गलत सूचना भरने के कारण या अंतिम समय में तकनीकी परेशानियों से निजात मिलेगी।
Mains से अभिलेख भी upload करवाएंगे
ओटीआर भरवाने के बाद आयोग बड़ी भर्ती की मुख्य परीक्षा से अभिलेख भी upload कराएगा, ताकि verification के समय को कम किया जा सके। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है। औपबंधिक चयन होने पर कई बार बाद में सीट खराब चली जाती है जिससे दूसरे छात्र का नुकसान होता है। इससे बचने के लिए यह कवायद हो रही है।
Upper age limit पूरी करने पर हो जाएंगे बाहर
OTR से आयोग अभ्यर्थियों का जो डाटा एकत्र कर रहा है उसमें से ऐसे अभ्यर्थी अपने आप बाहर हो जाएंगे जिनकी अधिकतम आयु सीमा पूरी हो गई है। उदाहरण के तौर पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष पूरी हो गई है तो उसका डाटा अपनेआप हट जाएगा वह भविष्य की भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
Data की सुरक्षा को लेकर गंभीर आयोग
छात्रों के Data की सुरक्षा को लेकर आयोग गंभीर है। OTR पर 10 से 12 लाख अभ्यर्थियों का नाम, पता से लेकर मोबाइल नंबर तक रहेगा। इतने बड़े डाटा बैंक का दुरुपयोग न होने पाए इसके लिए आयोग ने NIC के विशेषज्ञों से बात की है।


0 टिप्पणियाँ