👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Teacher recruitment में पद बढ़ाने को अनशन पर प्रतियोगी

Aided secondary schools में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) व प्रवक्ता (PGT) 2022 में पदों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रतियोगी छात्र इस कड़ाके की ठंड में Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board के बाहर अनशन पर बैठे हैं। प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को चयन बोर्ड पर लगातार दूसरे दिन अनशन किया।

अनशन पर रहे विक्की खान, कृपाशंकर निरंकारी, रमेश कुमार आदि की मांग है कि TGT-PGT 2022 में सीटों की वृद्धि के लिए दोबारा पोर्टल खोला जाए तथा शीघ्र परीक्षा कराई जाए। दूसरी ओर प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के सदस्य शीतला प्रसाद ओझा ने गुरुवार से अनशन शुरू किया। उनका कहना है कि 22 हजार unpaid तदर्थ teachers के पदों को खाली मानते हुए नई भर्ती में जोड़ा जाए। भर्ती की exam date जल्द घोषित हो और परीक्षा मंडल स्तर पर कराने की घोषणा की जाए।

युवा मंच का धरना स्थगित

प्रयागराज। Uttar Pradesh Education Service Selection Commission के गठन के विरोध में युवा मंच की ओर से शुक्रवार को प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने Paush Purnima Bath के कारण धरने की अनुमति नहीं दी है। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि नौ जनवरी को धरना देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,