पहली बार practical exam की कंट्रोल रूम से निगरानी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

पहली बार practical exam की कंट्रोल रूम से निगरानी


21 जनवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की निगरानी पहली बार कंट्रोल रूम से की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए पहली बार सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रों में लगे हुए cctv cameras with voice recorder, DVR, Router, High Speed ​​Internet आदि को क्रियाशील कर लें। इन उपकरणों की क्रियाशीलता संबंधी प्रमाणपत्र 20 जनवरी तक उपलब्ध कराना है। कंट्रोल रूम स्थापित करने संबंधी सभी कार्यवाही पूरी करने को कहा है।

Helpline number पर 50 से अधिक फोन आए

प्रायोगिक परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड मुख्यालय में स्थापित Helpline पर पहले दिन 50 से अधिक फोन आए। Helpline सुबह 930 से शाम 630 बजे तक संचालित है। फोन करने वाले परीक्षा से संबंधित सवाल पूछे।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close