👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Server down... शिक्षकों को नए साल पर देर से मिलेगा वेतन

लखीमपुर खीरी। Basic education department के परिषदीय शिक्षकों को नए साल पर देरी से वेतन मिल पाएगा, क्योंकि मानव संपदा पोर्टल का server down होने से शिक्षकों की उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है। इससे वेतन बिल भी जनरेट नहीं हो पर हैं।


इससे 9300 परिषदीय शिक्षक प्रभावित होंगे। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी हरिकेश बहादुर ने बताया कि 23 दिसंबर से Manav Sampada Portal का server down है। council teachers को वेतन भेजने की प्रक्रिया बाधित है। BRC व जिला स्तर पर शिक्षकों की उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है

वैसे अमूमन प्रतिमाह 25 तारीख तक विद्यालय स्तर 28 तक BRC स्तर और 31 तक accountant स्तर से वेतन बिल का डाटा लॉक कर NIC को भेजा जाता था, लेकिन server down होने से अभी शिक्षकों की उपस्थिति लॉक नहीं हो पाई है। इससे वेतन बिल बनने में देरी होगी। इस कारण शिक्षकों को नए वर्ष 2023 में करीब एक सप्ताह की देरी से वेतन मिल पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,