शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा):- शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ, देखें प्रशिक्षण लिंक - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा):- शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ, देखें प्रशिक्षण लिंक


*शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश*

*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:*

जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में
*शिक्षकों / रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है।*

सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।

*प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-*


*Nishtha Pre-Primary Courses:*
*End Date: 10 Feb*

NISHTHA_ECCE_Course5_स्कूल के लिए तैयारी



NISHTHA_ECCE_Course6_जन्म से 3 साल - विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप

---------------------------------------------------
*नोट (महत्वपूर्ण):*
1. निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) से सम्बन्धित निर्देश एवं समय-सारिणी https://rb.gy/yyrnv9 से प्राप्त कर सकते हैं।
2. प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।
3. प्रशिक्षण पूर्ण करने मे आ रही तकनीकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है कृपया सभी Playstore से दीक्षा ऐप को अनिवार्य रूप से Update कर लें ।
4. सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close