Breaking

Primary Ka Master | Education News | Employment News latter

Blog Search

इस विभाग में साल के अंत तक रिक्त पद भरेंगे, इतने पद खाली


महिलाओं की संख्या चार फीसदी से भी कम

इन बलों में महिलाओं की संख्या चार फीसदी से भी कम है। एक जनवरी 2023 तक के अनुसार महिलाओं की संख्या 35,074 है, जो की सिर्फ 3.82 फीसदी है। अर्धसैनिक बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए भी सुरक्षा बलो को नए सिरे से निर्देश जारी किए गए हैं।

नई दिल्ली, केंद्रीय सशस्त्रत्त् पुलिस बल (सीएपीएफ) में इस साल के अंत तक रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य है। इस समय कुल स्वीकृत संख्या के मुकाबले 83,127 रिक्तियां हैं। सरकार का कहना है कि मिशन मोड में भर्तियां की जा रही हैं। जुलाई 2022 से जनवरी 2023 के बीच 32,181 भर्तियां की गई हैं। गृह मंत्रालय ने निर्देशित किया है कि खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरना सुनिश्चित करें जिससे कोई बैकलॉग न रहे।

केंद्रीय सशस्त्रत्त् पुलिस बलों और असम राइफल्स में जनवरी 2023 की स्थिति के अनुसार कुल 10,15,237 की स्वीकृत नफरी की तुलना में रिक्त पदों की कुल संख्या 83,127 है. इनमें से सीआरपीएफ में 29,283, बीएसएफ में 19,987, सीआईएसएफ में 19,475, एसएसबी में 8,273, असम राइफल्स में 1,666 आईटीबीपी में 4,443 पद खाली हैं।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close