👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूली बच्चों से ईंट उठवाने वालों पर होगी कार्रवाई

गदागंज (रायबरेली)। यूनिफाॅर्म पहने स्कूली बच्चों से ईंटें उठवाने के मामले में अधिकारी गंभीर हो गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए बीएसए को पत्र भेजा है। बीईओ का कहना है कि बच्चों से काम कराने वालों पर कार्रवाई होगी।
बृहस्पतिवार को वायरल हुए वीडियो में स्कूल यूनिफाॅर्म में कुछ बच्चे बोरियों पर ईंटें रखकर विद्यालय लाते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने पर भले ही अधिकारी गंभीर न हुए हो पर समाचार प्रकाशित होने पर वह हरकत में आ गए हैं। वायरल वीडियो दीनशाह गौरा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेहीखोर का बताया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है।

शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

ब्लाॅक संसाधन केंद्र दीनशाह गौरा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर नसरीन फातिमा, सालिया खातून, एआरपी पूर्णेंद्र नाथ त्रिवेदी, अनिल यादव व नीतीश मौर्य ने प्रशिक्षण दिया। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) नागेंद्र बहादुर सिंह ने भी निरीक्षण किया। इस मौके पर चंद्रशेखर, अनुपम मिश्र व महेंद्र कुमार सविता आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,