7th Pay commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर कैबिनेट की मुहर! होली से पहले सरकार करेगी ऐलान - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

7th Pay commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर कैबिनेट की मुहर! होली से पहले सरकार करेगी ऐलान

7th pay commission allowances pdf महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबर है कि कल हुए मोदी कैबिनेट में सरकार ने महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी को लेकर फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर जल्द ही लगा दी जाएगी। हालांकि इस बारे में अभी औपचारिक तौर पर ऐलान होना बाकि है।

7th pay commission allowances pdf मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार ने 1 जनवरी से लागू होने वाले डीए (Dearness Allowance) में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी का फैसला ल‍िया है। अब यह मौजूदा 38 प्रत‍िशत से बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो गया है। आपको बता दें AICPI-IW के आधार पर महंगाई भत्‍ते की कैलकुलेशन की जाती है। सरकार की तरफ से साल में दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है। जनवरी और जुलाई में इसे लागू क‍िया जाता है। हालांक‍ि इस घोषणा हर साल देर से ही होती है। जैसे इस बार जनवरी के महंगाई भत्ते का फैसला मार्च में ल‍िया गया। इस‍ी तरह जुलाई का न‍िर्णय स‍ितंबर- अक्‍टूबर में होता है।

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते के आंकड़ों की समीक्षा की, लेक‍िन इस बारे में औपचारिक मंजूरी का ऐलान अभी नहीं क‍िया गया है। बताया जा रहा है कि डीए को बढ़ाकर 42% करने पर सहमति बनाई जानी है। सूत्रों का दावा है क‍ि पीएम मोदी होली से पहले इसका ऐलान कर सकते हैं। होली के बाद वित्त मंत्रालय इसका नोट‍िफ‍िकेशन जारी करेगा। मार्च की सैलरी के साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होना है। कर्मचार‍ियों को दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा।

4% की बढ़ोतरी के साथ डीए (DA) बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो जाएगा, जो क‍ि जनवरी 2023 से लागू होगा। इस तरह कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ दो महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा। 18000 रुपए की बेस‍िक वालों की सैलरी में 720 रुपये महीने की बढ़ोतरी होगी। यानी उन्‍हें दो महीने के एर‍ियर के रूप में 1440 रुपये म‍िलेंगे। लाखों पेंशनर्स को भी होली का गिफ्ट द‍िया गया है। महंगाई राहत (DR Hike) में भी सरकार ने 4% इजाफा करने का फैसला क‍िया है। यानी अब पेंशनर्स को भी 42% की दर से महंगाई राहत का भुगतान क‍िया जाएगा।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close