लखनऊ-कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में बरसा पानी, गिरे ओले, 27 जिलों बारिश का अलर्ट जारी - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

लखनऊ-कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में बरसा पानी, गिरे ओले, 27 जिलों बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ-कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में बरसा पानी, गिरे ओले, 27 जिलों बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ:- यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह बादल घिरे और सुबह 5:30 के बाद अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। अंधेरा छा गया। इसके बाद गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद दिन में मौसम साफ हो गया और तेज धूप निकली, जबकि शाम होते-होते फिर से बादलों की आवाजाही के साथ बारिश हुई।

इसके अलावा कानपुर में दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई। खूब ओले भी गिरे। वहीं, मुरादबाद व अयोध्या में भी जमकर बरसात हुई। आज सुबह और शाम वाराणसी में भी बारिश हुई है। मार्च महीने में यह तीसरी बार है, जब मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।


वहीं मौसम विभाग ने आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, बदायूं, संभल, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली और बाराबंकी के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।


आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मार्च के महीने में तीसरी बार मौसम ने करवट लिया है। मार्च के दूसरे सप्ताह में यूपी में बारिश हुई तो वहीं तीसरे सप्ताह में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। फिलहाल, 29 मार्च तक 22.2 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश अब तक रिकॉर्ड किया गया है।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close