जनपद की समस्त परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा निपुण भारत मिशन को क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक बिंदु - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

जनपद की समस्त परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा निपुण भारत मिशन को क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक बिंदु

**जनपद की समस्त परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा निपुण भारत मिशन को क्रियान्वित करने हेतु आवश्यक बिंदु*



◆ स्कूल रेडिनेस संदर्शिका का प्रयोग
◆ स्कूल रेडिनेस गतिविधि कैलेंडर की साप्ताहिक व दिवसवार गतिविधि का क्रियान्वयन।
◆ स्कूल रेडिनेस गतिविधि रजिस्टर ।
◆ चहक अभिभावक बैठक कार्यवृत्त अंकित हो।
◆ कक्षावार निपुण तालिका पर सत्र 2023-24 के क्रम में कक्षावार नाम लिखकर प्राप्त दक्षताओं में तिथि अंकन करें।
◆ निपुण सूची दफ़्ती पर चस्पा कर कक्षावार टँगी हो।
◆ निपुण लक्ष्य दफ्ती पर कक्षावार चस्पा हों।
◆ समय-सारणी कक्षावार चस्पा हों ।
◆ प्र.अ. कक्ष में कक्ष-विभाजन व कार्य विभाजन चस्पा/लगा हो।
◆ शिक्षक संदर्शिका व शिक्षक निर्देशिका का प्रयोग कक्षा-शिक्षण में हो रहा हो एवं समस्त ट्रैकर/ग्रुप प्रोग्रेस चार्ट विधिवत भरे हों ।
◆ शिक्षण योजना के अनुसार क्रियान्वयन हो रहा हो।
◆ शिक्षक डायरी पर साप्ताहिक व दैनिक कार्ययोजना के अनुसार क्रियान्वयन हो रहा हो। शिक्षक डायरी अद्यतन हो ‌।
◆ बैठक पंजिका पर समस्त बैठकें अद्यतन हो। बैठकों के एजेंडे में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता सम्बन्धी अवश्य चर्चा होनी चाहिए।
◆ चहक किट,गणित किट, सहज, प्रिंट रिच सामग्री, बिग बुक व टीएलएम का प्रयोग बच्चों का अधिगम स्तर बढाने में हो रहा हो।
◆ टीएलएम किट से कक्षावार विषयवार स्वनिर्मित टीएलएम प्रति शिक्षक कम से कम 5 तैयार कर लिए हों ।
◆ दीक्षा ऐप पर समस्त शिक्षक का लॉग इन किया हुआ हो एवं बच्चों को QR कोड स्कैन कर पढ़ाया जा रहा हो एवं स्कैन के तरीके को बच्चे भी जानते हो।
◆ बच्चों की कॉपियों/कार्यपुस्तिका का मूल्यांकन नियमित रूप से हो रहा हो।
◆ 14 पंजिकाओं के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी हो एवं अद्यतन हो। एकसाथ रखी हो मांगे जाने पर त्वरित मिल सके।
◆ पुस्तकालय की किताबें सुव्यवस्थित हो, धूल आदि उन पर न हो एवं बच्चों द्वारा प्रयोग की जा रही हो। पुस्तक वितरण पंजिका मे बनी हो ।
◆ कक्षा 6 से 8 में भाषा व गणित में प्रेषित संदर्शिका व कार्यपुस्तिका के अनुसार 50 दिवसीय रेमिडियल शिक्षण कार्य चल रहा हो। आरंभिक आकलन प्रपत्र बनाकर बच्चों का समूहीकरण किया गया हो।
◆ निपुण पंजिका अद्यतन हो।समस्त बच्चे श्रेणीबद्ध कर शिक्षक द्वारा गोद लिए गए हों,जिनकी सूची प्र अ के पास उपलब्ध हो।


◆ निपुण विद्यालय कार्ययोजना बनी हो एवं क्रियान्वयन हो रहा हो
◆ समस्त स्टॉफ को निपुण लक्ष्य कंठस्थ हो
◆ कक्षा कक्ष बैठक व्यवस्था व प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो।
◆ परिसर साफ व स्वच्छ हो।
◆ रेडीनेस कक्षा मे खेल कोना, गणित कोना, विज्ञान कोना, टीएलएम कोना, बच्चों का कोना आदि बने हो।
◆ विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पंजिका पर उपस्थिति ससमय लगे व mdm रजिस्टर में बच्चे ससमय अंकित हो।
◆ विद्यालय परिसर में घन्टी टँगी हो एवं वादन बदलते समय प्रयोग हो रही हो।
◆ बच्चे विद्यालय यूनिफॉर्म में अच्छी उपस्थिति के साथ मौजूद हों
◆ स्मार्ट क्लास एक्टिव हो व सामग्री शिक्षक के पास मौजूद हो। स्मार्ट क्लास मे पढ़ाई गयी विषयवस्तु पंजिका मे अंकित हो।
भाषा एवम गणित के पोस्टर्स का दीवारों पर प्रदर्शन हो और बच्चों की दृष्टि के स्तर पर हो।
*समस्त शिक्षक अपने विशेष प्रयासों से शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।*
• एमडीएम गुणवत्तापूर्ण एवम मीनू के अनुसार होना चाहिए।


• पुस्तके भंडारित नही मिलनी चाहिए। विभाग द्वारा प्राप्त पुस्तके समस्त उपस्थित छात्रों के पास मिलनी चाहिए।
• विद्यालय समय में केवल शिक्षण कार्य करेंगे।सर्वे एवम अन्य कार्य विद्यालय समय उपरांत ही करेंगे।


समस्त शिक्षक गण उक्त बिंदुओं का अनुपालन सभी विद्यालय में सुनिश्चित करें ।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close