👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूल में स्लाइडर से सिर के बल गिरकर छह साल के बच्चे की मौत

असमोली में अन्य बच्चों के साथ खेलते समय हुआ हादसा, ट्वीट पर पहुंची पुलिस, परिजनों का कार्रवाई से इन्कार

संभल:- असमोली थाना क्षेत्र में मनोटा पुल के नजदीक स्थित एक स्कूल में स्लाइडर से फिसलकर खेल रहे छह वर्षीय आहिल की गिरने से जान चली गई। सिर के बल गिरने के कारण उसे गंभीर चोट लगी थी। स्कूल प्रबंधन इलाज के लिए बच्चे को मुरादाबाद के एक अस्पताल में लाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गांव दबोई खुर्द निवासी मुबारिक अली का बेटा आहिल कक्षा एक में पढ़ता था।

बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे वह गांव के अन्य बच्चों के साथ स्कूल गया था। आठ बजे से क्लास लगनी थी। क्लास शुरू होने से पहले के समय में बच्चे स्कूल के मैदान में झूलों और स्लाइडर का इस्तेमाल कर खेलने लगे। बच्चों ने बताया कि आहिल स्लाइडर पर फिसलने के लिए चढ़ा लेकिन ऊपर से सिर के बल गिरकर जान गंवा बैठा।


आहिल के पिता मुबारिक अली दिल्ली की फर्म में नौकरी करते हैं। मुबारिक अली के तीन बेटे और एक बेटी में आहिल सबसे छोटा था। स्कूल प्रबंधन या परिजनों में से किसी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी। किसी के ट्वीट करने पर पुलिस स्कूल और बच्चे के घर पहुंची। परिजनों के किसी तरह की कार्रवाई से इन्कार कर देने पर पुलिस लौट आई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,