👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उतारी आरती

बलिया : ग्रीष्मावकाश के बाद 3 जुलाई यानी सोमवार को नए सत्र के लिए जब स्कूल खुले तो चहल पहल बढ़ गई। स्कूलों में उत्सव जैसा माहौल रहा। एक तरफ जहां पुराने बच्चे नई कक्षा में आकर खुश थे, वहीं नए बच्चे पहली बार स्कूल पहुंचकर प्रसन्नता महसूस कर रहे थे।

बच्चों के चेहरों पर मुस्कान थी। बलिया के नगरा शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में कक्षा प्रवेश उत्सव मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं की आरती उतारी और तिलक लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्र- छात्राओं को चाकलेट भी बांटा।

खेलकूद से शिक्षा पर दिया बल
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने कहा कि बच्चे आने वाले दिनों के भविष्य हैं। उनके माता पिता हमारे ऊपर विश्वास कर विद्यालय भेजते हैं। उनका ख्याल रखते हुए अच्छी शिक्षा देना हम सभी शिक्षकों का कर्तव्य है। रामकृष्ण मौर्य ने विद्यालय में नवाचार और खेलकूद के माध्यम से शिक्षा पर बल दिया। इससे विद्यालय पर बच्चों का ठहराव हो सके। इस मौके पर रामप्रताप गौतम, प्रमिला यादव समेत सभी अनुदेशक व रसोइया मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,