👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बेसिक स्कूलों को स्मार्ट विद्यालय बनाने में लगे अधिकारी

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित विद्यालयों में सौ विद्यालयों को अधिकारियों ने गोद लिया है। जहां विद्यालयों को स्मार्ट बनाने का काम तेज हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की ओर से गोद लिए प्राथमिक विद्यालय अगस्ता में सात कमरों में टाइल्स लगाने का कार्य कराया जा रहा है।

मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव द्वारा अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर सक्का में दो स्मार्ट टीवी एवं बच्चों के शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्रदान किया गया। किचेन शेड निर्माण के लिए दो दिन के मध्य कार्य प्रारंभ कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने अपने गोद लिए प्रा.वि. नूरपुर में एक स्मार्ट टीवी प्रदान किया। इसी विद्यालय में ब्लाक प्रमुख सदर ममता यादव द्वारा एक स्मार्ट टीवी दिया गया। जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत गोद लिए विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट टीवी की व्यवस्था की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,