👇Primary Ka Master Latest Updates👇

तकनीक-नवाचार से बदली शिक्षा की सूरत: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छह साल पहले जो स्कूल बंदी के कगार पर पहुंच चुके थे, अब उनका कायाकल्प हो चुका है। दृढ़ संकल्प, संसाधन, तकनीक, नवाचार के समन्वय से चमत्कार का सपना साकार हुआ है। तकनीक के बेहतर उपयोग वाला निपुण भारत मिशन शिक्षा की गुणवत्ता सुदृढ़ करने में शानदार परिणाम दे रहा है।

सीएम, मंगलवार को गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में बेसिक शिक्षा विभाग एवं संपर्क फाउंडेशन की पहल पर संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के 58 व चरगांवा ब्लॉक के 68 परिषदीय स्कूलों को एलईडी टीवी, गणित व अंग्रेजी किट से आच्छादित किया गया। मुख्यमंत्री ने पांच स्कूलों के शिक्षकों को खुद टीएलएम किट प्रदान की।

योगी ने कहा कि छह साल पहले लगभग 1.56 लाख स्कूलों में 1.34 करोड़ बच्चे जाते थे। शिक्षकों की भारी कमी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में पारदर्शी तरीके से 1.65 लाख शिक्षकों की भर्ती की।

सीएम ने कहा कि देश व समाज की नींव को मजबूत करने के लिए आवश्यक है कि शिक्षा को तकनीक व नवाचार से जोड़ें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,