परिषदीय स्कूलों में शिक्षक टैबलेट का प्रयोग करने से बच रहे हैं। कुल 28,814 टैबलेट स्कूलों में बांटे गए थे और उसमें से मात्र 10,328 को चालू किया गया है। यानी 63 .5 प्रतिशत स्कूलों में टैबलेट अभी डिब्बे में ही बंद हैं, 36 .5%स्कूलों में ही इसका प्रयोग शुरू किया गया है।
मात्र 69 विद्यालयों में फेस रिकग्निशन अटेंडेंस के लिए प्रेरणा अटेंडेंस एप डाउनलोड किया गया है | महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सख्त नाराजगी जताई गई है। सबसे खराब स्थिति बाराबंकी की है | यहां 4,180 टैबलेट स्कूलों को दिए गए और मात्र 334 यानी 8% ही चालू किए गए हैं। 69 स्कूलों में प्रेरणा अटेंडेंस एप डाउनलोड किया गया । लखनऊ में पांच स्कूलों में इसे डाउनलोड किया गया है।
0 टिप्पणियाँ