👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यूपीपीएससी की तर्ज पर विवि में शिक्षक भर्ती

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब और आसान हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की तर्ज पर अब देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन होंगे।


इसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय चयन (सीयू-चयन) पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल से इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि), बीएचयू, एएमयू सहित देश के 40 विश्वविद्यालय जुड़े हैं। पोर्टल पर न केवल विश्वविद्यालयों में होने वाली शिक्षक भर्ती का विवरण मिलेगा बल्कि एक क्लिक पर आसानी से आवेदन भी किया जा सकेगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पहले सीयू चयन पोर्टल पर एक प्रोफाइल बनानी होगी, जिसमें अभ्यर्थी की सभी एकेडमिक जानकारी देनी होगी। इस प्रोफाइल के जरिए आवेदन किया जाएगा। स्पष्ट है कि अभ्यर्थियों को बार-बार अपने शैक्षिक रिकॉर्ड का विवरण दर्ज नहीं करना होगा। इस प्रोफाइल के जरिए अभ्यर्थी इविवि सहित अन्य विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

342 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन है शुरू

इविवि में शिक्षकों के रिक्त जिन 342 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, उनमें 42 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 147 पद, 39 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 130 और 33 विषयों में प्रोफेसर के 65 पद शामिल हैं। इस भर्ती में एससी-एसटी और ओबीसी के 82 बैकलॉग पदों को भी शामिल किया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि दो जनवरी तय की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,