👇Primary Ka Master Latest Updates👇

दिल्ली में दो हजार पदों पर भर्तियां निकाली गईं

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है।


बोर्ड ने एक साथ 2354 पदों को लेकर विज्ञापन जारी किया है। इसके अतिरिक्त दिव्यांग कोटे के रिक्त पदों पर भी आवेदन आमंत्रित किए गए है। रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक महीने का वक्त मिलेगा। आवेदन की प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर नौ जनवरी से सात फरवरी 2024 तक चलेगी।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने कुल 14 श्रेणी के पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया है।

एलडीसी, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य श्रेणी के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्तियां सेवा विभाग, दिल्ली टूरिस्ट एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण विभाग, दिल्ली एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग बोर्ड, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन समेत अन्य विभागों से संबंधित है। बताया गया कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर 9 जनवरी से शुरू होगी, जो सात फरवरी 2024 तक चलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,