विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के अधिवेशन में पुरानी पेंशन की बहाली का मुद्दा छाया रहा। बिजली कर्मियों ने कहा कि उन्हें पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। इसके अलावा संगठन की ओर से वेतनमान और गृह अंचल में तैनाती का भी मुद्दा उठाया।
डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में आयोजित अधिवेशन को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी ‘बब्बू’ ने रविवार को कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन की व्यवस्था को लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो गई है तो यूपी में भी लागू होना चाहिए। फरवरी 2009 के बाद शेष तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को भी तृतीय समयबद्ध वेतनमान 6600 रुपये दिए जाए। अधिवेशन के दौरान गोपाल कृष्ण गौतम, नवीन गौतम, मोहन जी श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार माथुर, कन्हैयालाल मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ