69000 Shikshak Bharti में चयनित 70% अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से : मंत्री - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

69000 Shikshak Bharti में चयनित 70% अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से : मंत्री

लखनऊ। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में 70.58 S फीसदी अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस भर्ती की आड़ में सत्ता पक्ष को आरक्षण विरोधी बताने का षड़यंत्र करता है। विधानसभा में नियम 56 के तहत सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने 69,000 भर्ती में ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण नहीं मिलने का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि ओबीसी आयोग ने उनके पक्ष में निर्णय दिया है। सुरेश खन्ना ने कहा कि 69,000 में से 31,228 अभ्यर्थी ओबीसी के चयनित हुए हैं। इनमें 12360 आरक्षित पदों और 18,598 मेरिट के आधार पर चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 17,260 अभ्यर्थी अनुसूचित जाति और 211 अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय के आदेश के अनुसार सरकार कार्यवाही करेगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close