प्रयागराज। श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित कोरांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय में छठवीं के साथ नौवीं कक्षा में भी प्रवेश होंगे। दोनों ही कक्षाओं में 140-140 सीट पर दाखिले होंगे। इनके लिए पांच फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं।
अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों तथा कोविड के दौरान माता- पिता खोने वाले बच्चों को प्रवेश मिलेगा। इसकी शुरुआत पिछले वर्ष ही हुई। पहले सत्र में कक्षा छह में 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। इनमें 40 छात्राएं हैं। आगामी सत्र के लिए छठवीं के साथ नौवीं में भी दाखिला लिए जाने का निर्णय लिया गया है। दोनों ही कक्षाओं में 70-70 बालिकाओं का प्रवेश लिया जाएगा। शेष बालक होंगे।
सीडीओ गौरव कुमार ने बृहस्पतिवार को बीडीओ संग बैठक में आवेदनों तथा प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इसके प्रति पात्र परिवारों को जागरूक करने के निर्देश दिए। ताकि, कोई भी पात्र विद्यार्थी आवेदन से वंचित न रहने पाए । बैठक में आवेदन की आखिरी तारीख पांच फरवरी से आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
सीडीओ विकास कार्यों, मनरेगा, पंचायती राज, आवास आदि योजनाओं की भी समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए
0 टिप्पणियाँ