प्रतापगढ़। माध्यमिक विद्यालय में दो फरवरी से शुरू हो रही प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए जिले में में 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल कक्ष बनाकर कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले के 353 विद्यालयों में दो फरवरी से इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी विद्यालयों में हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकॉर्डर की व्यवस्था कराई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
इसके अलावा 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के दौरान नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। डीआईओएस सरदार सिंह ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में दो फरवरी से शुरू हो रही प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं।
0 टिप्पणियाँ