भारतीय रिजर्व बैंक ने Paytm की बैंकिंग सर्विस के खिलाफ बुधवार को बड़ा एक्शन लिया. RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी है. ऐसे में 29 फरवरी के बाद Paytm अब बैंकिंग, वॉलेट और टॉप-अप सर्विस नहीं दे पाएगा.
दिल्ली
➡RBI से पेटीएम को बड़ा झटका
➡पेटीएम पर कई नियम तोड़ने के आरोप
➡RBI ने पेटीएम पर लगाई कई पाबंदियां
➡नए कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक
➡वॉलेट,फास्ट टैग टॉप अप नहीं किया जा सकेगा
➡29 फरवरी के बाद पेटीएम सर्विस बंद
➡नई डिपॉजिट स्वीकार करने पर रोक लगी
➡बैंकिंग और वॉलेट सर्विस बंद होगी
#Delhi
0 टिप्पणियाँ