👇Primary Ka Master Latest Updates👇

टेट की पदोन्नति में अनिवार्यता

प्रोन्नत्ति में सभी ने ही हाथ आज़माया लेकिन शुरुआत से किसी को ये ख़याल नही आया कि प्राथमिक के हेड बनने के लिए भी TET अनिवार्य रहेगा जबकि मैं शुरू से कह रहा था कि टेट एक पायदान से दूसरे पायदान पर जाने हेतु अनिवार्य है।

कुछ लोगों ने सोचा कि बस टेट अनिवार्य करवा लेते हैं जबकि बेसिक शिक्षा नियमावली का clause 8 जिसमें appointments की बात है और clause 18 जिसमें promotion की बात है contradictory हैं कि appointment के समय तो टेट चाहिए लेकिन promotion के समय में नही, ऐसा हो सकता है भला?

इसलिए एकल पीठ में पड़ी याचिका bogus हैं अब उनका कोई मतलब नही है बाक़ी कुछ लोग पैदा होने से पहले इस केस पर नज़र बनाए हुए थे लेकिन प्राथमिक के हेड के लिए टेट अनिवार्यता को चुनौती ही नही दिए।

#rana



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,