प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट एवं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षाएं शनिवार को प्रदेश के कुल 93 केन्द्रों पर हुई। परीक्षा में पंजीकृत 44,362 छात्र-छात्राओं में से 3201 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हाईस्कूल कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट की परीक्षा में पंजीकृत 20,729 परीक्षार्थियों में से 1851 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में पंजीकृत 23,633 परीक्षार्थियों में से 1,350 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सचिव भगवती सिंह के अनुसार मंडलों, जिलों से मिली सूचना के अनुसार परीक्षा के दौरान किसी भी जिले में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई तथा परीक्षा निष्पक्ष, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई। वॉयस रिकॉर्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न दोनों पाली की परीक्षाओं में कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पकड़ा गया।
0 टिप्पणियाँ