👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षिकाओं ने विरोध में निकाला जुलूस, मांगें पूरी होने के बाद ही डिजिटाइजेशन स्वीकार

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में परिषदीय स्कूल की शिक्षिकाओं ने मंगलवार को एयरोप्लेन चौराहा पुराना कटरा से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी मदन कुमार को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन बेसिक शिक्षा मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन हाजिरी का बॉयकॉट, तानाशाही नहीं चलेगी, शिक्षक एकता जिंदाबाद, तुगलकी फरमान वापस लो, गुरुओं का सम्मान करो ऐसे न अपमान करो, ऊंचे पद पर बिठाया है शिक्षक ने पढ़ाया है.... जैसे नारे लगाए।

महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनुरागिनी सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती कोई भी शिक्षिका और शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे। शिक्षक हर कार्य में विभाग को सहयोग करता आया है और आगे भी करेगा। शिक्षण कार्य के अलावा भी बहुत सारे कार्य कई बार तो दूसरे विभागों के कार्य भी करवाए जाते रहे हैं। जिसे पूरी लगन के साथ किया है। विभाग को भी समझना चाहिए कि जिले में कई ब्लॉक ऐसे हैं जो बहुत दूर हैं और उनकी भौगोलिक स्थिति के कारण ऑनलाइन अटेंडेंस शिक्षकों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। थोड़े से विलंब से उसकी अनुपस्थिति मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं। कभी कोहरा, कभी बारिश, कभी भीषण जाम, रास्ता खराब ऐसे में यदा- कदा थोड़ा विलंब उन्हें अनुपस्थित करेगा, य यह एक शिक्षक के का लिए बहुत ही पीड़ा दायक है। प्रदर्शन करने वाली शिक्षिकाओं में मंडल अध्यक्ष अपर्णा बाजपेई, रितु सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, महामंत्री संगीता सिंह भदौरिया, मंत्री रितु सिंह, संगठन मंत्री प्रितपाल कौर त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री मोनिका द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अलका जायसवाल, उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, कंचन यादव, कल्पना शुक्ला, सरबजीत कौर, रचना मौर्य, सरिता सिन्हा, प्रीति सिंह व सुनीता वर्मा आदि शामिल रहीं।

मांगें पूरी होने के बाद ही डिजिटाइजेशन स्वीकार


प्रयागराज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कौड़िहार-द्वितीय की ब्लॉक स्तरीय कार्य समिति एवं ब्लॉक संघर्ष समिति की मंगलवार को बीआरसी पीपलगांव में हुई बैठक में डिजिटाइजेशन व्यवस्था पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष और प्रान्तीय संयुक्त महामंत्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह व्यवस्था लागू करने के पूर्व हमारी वर्षों से लम्बित मांगों जैसे राज्य कर्मचारियों की तरह प्रत्येक वर्ष ईएल, हाफ-डे लीव व अन्य मांगों को पूरा किया जाए। उसके बाद यह व्यवस्था सहर्ष स्वीकार है। अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष मसूद अहमद ने बताया कि 11 व 12 जुलाई को विद्यालय समय के बाद विकास खंड के सभी शिक्षक बीआरसी पीपलगांव में उपस्थित होकर अगली रणनीति बनाएंगे। बैठक में सैयद बहार आलम, सुनीता तिवारी, अरूण श्रीवास्तव, किरन सिंह, हरित कुमार रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,