👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अंतहीन तत्वों का समुच्चय है बेसिक शिक्षक

दर्द दिल में छुपाए बैठे हैं। एक दरिया समाये बैठे हैं। है खबर जो नहीं हुआ अपना। जिसको अपना बनाए बैठे हैं। इन हवाओं से अब डर कैसा। दीया हम भी जलाये बैठे हैं। दर्द भरे दिल का मुरब्बा क्यों लिए फिर रहे गुरु। क्या कहें, बेसिक वालों को कोई कुछ समझता ही नहीं। आप ही समझा दो, तो सुनो! पृथ्वी, अग्नि, जल, आकाश और वायु से मनुष्य शरीर बना है.

इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड जोड़ दो तो भारतीय बनता है। इसीमें नामांकन, प्रवेशोत्सव, मैपिंग, एसएमसी गठना एसएमसी खाता प्रबंधन, एमडीएम खाता प्रबंधन, आधार बनवाना, पौधरोपण, हाउस होल्ड सर्वे, रैली, स्वच्छता अभियान, रेडियो कार्यक्रम, टीवी कार्यक्रम, शिक्षक डायरी, विद्यालय मरम्मत, छात्रवृत्ति, पोषाहार, कायाकल्प कंपोजिट ग्रांट, जनसूचना, मिशन शक्ति, मिशन प्रेरणा, तम्बाकू मुक्त अभियान, रंगाई। पुताई, सामाजिक तालमेल बैठाना, सांड पकड़ो अभियान, भूसार दान अभियान, गंगा सफाई अभियान, कोविड रोकथाम अभियान के साथ अंतहीन तत्वों का समुच्चय है बेसिक शिक्षक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,