नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को साल में दो बार आयोजित करने की योजना के तहत बारहवीं कक्षा के लिए दूसरी बार परीक्षा जून में आयोजित की जा सकती है। अभी तक एक बार फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षाएं होती हैं।
इसे अमली जामा पहनाने में समय लगेगा। यह व्यवस्था वर्ष 2026 में ही लागू होगी। परीक्षाओं का आयोजन कैसे कराया जाएगा अभी यह तय नहीं है। नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन की सिफारिशों के आधार पर बच्चों के तनाव को कम करने के लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई गई है।
0 टिप्पणियाँ