👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सकारात्मकता से ही शिक्षा विभाग में सुधार संभव है।

शिक्षकों का भी पक्ष सुनना पड़ेगा!


निम्नलिखित मांगों को पूरा कराने के पश्चात ही डिजिटलीकरण संभव होगा!

यदि शीर्ष पर बैठे अधिकारियों को सच में शिक्षा व्यवस्था में सुधार कराना है तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक जनों को अपने लिए निम्नलिखित मांग करनी चाहिए..

१. प्रत्येक विद्यालय पर कार्य अवधि में निर्बाधित बिजली इंटरनेट व्यवस्था।

२. कक्षावार अध्यापक व्यवस्था

३. शुद्ध पेयजल व्यवस्था

४. दिन- रात्रि हेतु चौकीदार

५. सीएल के साथ ऐच्छिक अवकाश

६. ग्रीष्म/शीत अवकाश के जगह पर ईएल का प्रावधान

७. पांच दिनों के मेडिकल अवकाश हेतु किसी फिटनेस सर्टिफिकेट आवश्यक नहीं।

८. महिलाओं हेतु अतिरिक्त सीएल (अन्य राज्यों की भांति)

९. सीसीएल या किसी अवकाश हेतु आवेदन देने पर दो कार्य दिवस में स्वीकृति/अस्वीकृति मिले।

१०. अन्य विभागों की तरह प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों हेतु भी शासकीय आवास।

११. मेडिकल सुविधा आदि।

आनलाइन को स्वीकारें लेकिन ऊपर की मांगे भी पूरी कराएं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,