👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बेसिक स्कूलों में 757 शिक्षकों की नौकरी पर संकट

सहारनपुर संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हलचल तेज है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले में सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटकने लगी है। सहारनपुर में 757 शिक्षकों की नौकरी पर संकट छा गया है। लगभग पिछले चार साल से नौकरी कर रहे शिक्षक अब सरकार के अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं।


हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में नई चयन बनाने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश से जिले के 757 शिक्षकों की नौकरी

प्रभावित हो सकती हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिले में करीब एक हजार पदों पर नियुक्ति होनी थी। लेकिन, तीन चरणों में जिले में 757 शिक्षकों की तैनाती हुई थी। पहले चरण में 589, दूसरे चरण में 112 और अंतिम चरण में 56 शिक्षकों की जिले में भर्ती हुई थी। भर्ती हुए शिक्षकों को शासन की ओर से तय की गई ऑनलाइन प्रक्रिया के आधार पर स्कूल आवंटित किए गए थे। फिलहाल शिक्षकों को नई सूची का इंतजार है। कुछ समय बाद शासन द्वारा नई मेरिट सूची बनायी जाएगी।

मामला हाईकोर्ट का है इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस संबंध में शासन से जो भी आदेश मिलेगा उसका पालन करेंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती में जिले में 757 शिक्षकों को स्कूल आवंटित हुए थे। अभी इस संबंध में शासन से कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। कोमल, बीएसए सहारनपुर

शिक्षक भर्ती में जो अच्छी मेरिट से चयनित है। उनमे कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। फिलहाल ब्लॉक रामपुर के एक स्कूल में सेवा दे रहा हूं। लेकिन, प्रभावित होने वाले शिक्षकों के लिए भी सरकार को समाधान करना चाहिए।हमें हाईकोर्ट का निर्णय स्वीकार है।- हेंमत पंवार, शिक्षक

शिक्षक भर्ती के पहले चरण में मेरा चयन हुआ था। फिर से शिक्षकों की मेरिट तैयार होगी तो हमारी वरिष्ठता पर प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र मदनुकी में तैनात हूं। पिछले चार वर्षों से ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। नई मेरिट से कुछ शिक्षकों की नौकरी खतरे में है। -प्रद्युमन कुमार, शिक्षक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,