आटा (जालौन)। सहायक अध्यापक पर छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि जब इसकी शिकायत करने छात्राओं की मां पहुंची तो शिक्षक ने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए छेड़खानी की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि शहर के एक मोहल्ले का निवासी गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक हैं। बताया कि शनिवार को उन्होंने दो बालिकाओं के साथ छेड़खानी की। छात्राओं ने इसकी शिकायत परिजनों से की। जिस पर दोनोंं बालिकाओं की मां स्कूल पहुंचीं और अध्यापक से विरोध जताया। आरोप लगाया कि इसके बाद अध्यापक ने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए छेड़खानी करने का प्रयास किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर ली है। सीओ कालपी डा. देवेंद्र पचौरी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। बीएसए चंद्रप्रकाश ने कहा कि छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। अगर अध्यापक ने बालिकाओं के साथ छेड़खानी की है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी और विभाग के उच्चाधिकारियों को भी लिखा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ