तालबेहट कोतवाली इलाके में स्कूल जा रहीं शिक्षिकाओं से भरी मारूती वैन हाईवे पर टैंकर से टकरा गई। जिसमें एक शिक्षिका की मौत हो गई। करीब 6 घायल बताई जा रही हैं। सभी हो उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
झांसी से तालबेहट क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को लेकर जा रही एक मारुति वैन हाईवे पर टैंकर से टकरा गई। घटना से चीख-पुकार मच गई। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
घायल शिक्षकाओं में आरती साहू, सुभाषनी साहू, ज्योति सुंदरानी, पूनम त्रिपाठी, आरती देवी एवं चालक हरि सिंह बताये जा रहे हैं।
ललितपुर में महिला टीचर की मौत, 4 जख्मी:ट्रक में पीछे से जा घुसी वैन, झांसी से 4 महिला शिक्षक जा रहीं थीं स्कूल
ललितपुर
ललितपुर में शिक्षकों से भरी एक वैन हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला टीचर की मौत हो गई। ड्राइवर के अलावा 3 टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन का पूरा ऊपरी हिस्सा उड़ गया।
चीख-पुकार मचते ही आसपास के लोग पहुंचे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और पुलिस ने क्रेन बुलाकर रास्ता खुलवाया।
घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की तालबेहट कस्बे की है। वैन में सवार सभी 4 टीचर रोज झांसी से ललितपुर आते-जाते थे। मृतक शिक्षिका की पहचान झांसी की आरती शर्मा के रूप में हुई है।
- टक्कर इतनी भीषण थी की ओमनी के परखच्चे उड़ गए।
- झांसी से रोज पढ़ाने के लिए ललितपुर जाती थीं शिक्षिकाएं
झांसी की रहने वाली 36 वर्षीय आरती शर्मा, ललितपुर के विजरौठा गांव के भंवरकली प्राइमरी स्कूल में तैनात थीं। वह रोज ललितपुर आती-जाती थीं।
उनके साथ ललितपुर के विभिन्न प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाली कई अन्य शिक्षिकाएं भी झांसी से अप-डाउन करती थीं।
आरती शर्मा, बुधवार को छुटि्टयों से लौटने के बाद स्कूल ज्वाइन करने जा रही थीं। उनके साथ एक वैन में 3 अन्य शिक्षिकाएं आरती साहू (40), ज्योति सुंदरानी (35) और सुभाषिनी साहू (32) ललितपुर के लिए निकली थीं। वैन को हंसारी के रहने वाले हरि सिंह (37) चला रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे वैन अचानक से तालबेहट कस्बे के पास हाइवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। वैन की स्पीड इतनी तेज थी कि वह ट्रक में जा घुसी। वैन का ऊपरी हिस्सा उड़ गया।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग दौड़े पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को निकाला गया। एक महिला की मौत हो चुकी थी जबकि ड्राइवर सहित 4 अन्य को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में लाया गया। उनकी हालत को देखते हुए झांसी रेफर कर दिया गया।

0 टिप्पणियाँ