सिपाही बनेंगी 15 हजार से अधिक बेटियां योगी
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिपाही भर्ती परीक्षा के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 60 हजार से अधिक सिपाही चयन की प्रक्रिया में 15 हजार से अधिक बेटियों की भर्ती होंगी।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा शुचिता के साथ सुचारु ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुई है, जिससे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व सुशासन का मॉडल और अधिक समृद्ध होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्व की सबसे बड़ी सिविल पुलिस भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक व सकुशल संपन्न कराने में सहयोगी सभी व्यक्तियों, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तथा सभी जिलों के प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ