लखनऊ। बंगाल की खाड़ी के ऊपर वायुमंडल में दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून वापस लौट आया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मंगलवार की शाम को बूंदाबांदी शुरू हो गई। बुधवार की शाम या रात तक लखनऊ, कानपुर, मथुरा समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में बारिश शुरू हो जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अगले तीन से चार दिन चलेगा। बुधवार को सूबे के पूर्वी हिस्से में वर्षा का असर रहेगा। गुरुवार तक बारिश की जद में उत्तर प्रदेश के 35 जिले आ जाएंगे। लखनऊ में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ