बहराइच। कीर्तनपुर स्थित नवोदय विद्यालय के दसवीं के छात्र शास्वत
शुक्ला (16) ने मंगलवार ने शिक्षक की पिटाई से आहत होकर विद्यालय
में ही विषाक्त खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में
भर्ती कराया गया है। परिजनों व छात्र की ओर से अभी पुलिस में तहरीर
नहीं दी गई है। घटना के बाद विद्यालय के अन्य छात्रों में भी दहशत रही।
फखरपुर के सिसवारा हैबतपुर निवासी अंजनी कुमार शुक्ला ने बताया
कि मंगलवार की सुबह विद्यालय से सूचना मिली की शास्वत को
मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। वहां पहुंचे तो बेटा बेहोशी की
हालत में था। छात्र का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक उसे प्रताड़ित
करते हैं। मंगलवार सुबह भी उसे प्रताड़ित किया गया। इससे नाराज होकर
उसने लैब में कुछ विषाक्त खा लिया। मामला संज्ञान में आने पर डीएम
मोनिका रानी ने कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में दोषी मिलने
पर आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ