लखनऊ। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यागी के कमजोर होने के बाद बने कम दबाव के असर से मंगलवार को प्रयागराज, वाराणसी, चुर्क, गाजीपुर, इटावा आदि में भारी बारिश हुई। इसका असर विंध्य क्षेत्र तक देखने को मिला और प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि कम दबाव क्षेत्र के प पूर्व से पश्चिम की ओर शिफ्ट होने से बुधवार को पश्चिमी यूपी समेत बुंदेलखंड व आगरा रीजन में भारी बारिश के आसार
हैं। बुधवार के बाद से मानसून में दोबारा सुस्ती के संकेत हैं। मंगलवार को प्रयागराज में 63.6 मिमी, वाराणसी में 40 मिमी, चुर्क में 36.4 मिमी, गाजीपुर में 22.2 मिमी, इटावा में 17.2 मिमी और आगरा में 11.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मेरठ में सर्वाधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बस्ती में 35 डिग्री और मुजफ्फर नगर में 33.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो चुर्क में 22 डिग्री, अयोध्या व नजीबाबाद में 23 डिग्री और वाराणसी में 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
0 टिप्पणियाँ