प्राइमरी स्कूल के शिक्षक से अभद्रता, चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

अमरोहाः प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने चार लोगों पर मारपीट करने तथा जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। पीड़ित शिक्षक की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हुई है। मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

सरकारी स्कूलों में ‘बाल प्रहरी’ नशे के विरुद्ध कर...
82 खण्ड शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी
स्कूलों में जल्द बनेंगे रोड सेफ्टी क्लब
पांच आईएएस अफसरों के तबादले

रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बदौनिया निवासी शिक्षक सुधीर कुमार इस गांव के प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। बुधवार सुबह वह स्कूल गए थे। आरोप है कि वह स्कूल के बाहर खड़े थे। उसी दौरान गांव के ही फिरोज अपने बेटे व दो अन्य लोगों के साथ कार लेकर उधर से गुजरे। किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि फिरोज व उनके बेटे व दोनों साथियों ने सुधीर कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी।




चाइल्ड पोर्न डाउनलोड करना देखना अपराध : सुप्रीम कोर्ट
वरिष्ठ नागरिकों को तेजी से दिलाएं आयुष्मान कवर
परिषदीय विद्यालय, विलय से विलुप्त की ओर

बाद में शिक्षक ने इस मामले को लेकर इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित की। इसमें वह फिरोज व उनके साथियों पर आरोप लगा रहे हैं। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि इस मामले में शिक्षक की तहरीर पर फिरोज, उनके बेटे व दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

👇Primary Ka Master Latest Updates👇