● अपर शिक्षा निदेशक पत्राचार शिक्षा संस्थान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
● उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद के नाम से हो रहा था संचालन
प्रयागराज, । सूबे में अवैध रूप से पत्राचार संस्थान संचालित करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अपर शिक्षा निदेशक पत्राचार शिक्षा संस्थान अजय कुमार द्विवेदी की तहरीर पर आरोपी राजमन गौड़ व अन्य अज्ञात के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
अपर शिक्षा निदेशक पत्राचार शिक्षा संस्थान ने तहरीर दी है कि प्रदेश में उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद के नाम से अवैध संस्था राजमन गौड़ और अन्य अज्ञात के माध्यम से संचालित की जा रही है। साथ ही अवैध रूप से www. upsosb. ac. in, www. upsosb. org. in एवं अन्य वेबसाइट के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद के नाम से अंकपत्र भी वितरित किए जा रहे हैं। विभिन्न माध्यम से संज्ञान में आया है कि वेबसाइट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व अन्य अधिकारीगणों की फोटो का भी प्रयोग अनाधिकृत रूप से किया गया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के जो भी प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है, वह भी पूर्णरूप से फर्जी हैं। पूर्व में भी पुलिस लखनऊ के इन्दिरानगर थाने में 17 फरवरी 2018 को राजमन गौड़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर चुकी है।
0 टिप्पणियाँ