प्रयागराज, । केंद्रीय स्वास्ध्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को प्रयागराज में आयोजित अपना दल (एस) के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि पिछड़ा वर्ग और वंचित समाज के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। हमारी सरकार में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया, नीट परास्नातक कोर्स के दाखिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया गया। हमें पूरा विश्वास है कि मोदी सरकार में ही पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का भी गठन किया जाएगा। जिसकी मांग हमारी पार्टी की ओर से लगातार की जा रही है।
प्रयाग संगीत समिति में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री ने न्यायालयों में लंबित मुकदमों के समाधान पर कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि इस समस्या का एक ही समाधान है कि अखिल भारतीय स्तर पर न्यायिक सेवा की एक परीक्षा कराई जाए। जिससे कि न्यायाधीशों की समस्या से जूझ रही न्यायपालिका में निचले स्तर से लेकर ऊपरी अदालतों तक समाधान हो सकेगा और ऐसा होने पर त्वरित गति से न्याय मिलने में समानता आएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आगामी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को सभी सीटों पर विजय दिलाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
0 टिप्पणियाँ