मंसाछापर। अर्जुनहा स्थित डायट सभागार में आयोजित दो दिवसीय नवाचार क्रियाकलाप और टीएलएम के प्रस्तुतीकरण में विशुनपुरा ब्लॉक की शिक्षक गुंजा जायसवाल को प्रथम स्थान मिला है। उन्हें बीएसए ने पुरस्कृत किया। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के शिक्षकों ने बधाई दी है।
एनसीईआरटी टीचर एजुकेशन योजना तहत डायट सभागार में दो दिवसीय नवाचार मेला आयोजित हुआ। विभिन्न ब्लॉकों के अध्यापकों ने विज्ञान मॉडल, नवाचार क्रियाकलाप तथा टीएलएम का प्रस्तुतीकरण किया। विशुनपुरा ब्लॉक के मनिकौरा में संचालित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में तैनात गुंजा जायसवाल ने जिले में प्रथम प्राप्त किया है। उन्होंने ज्यामिति संबंधी विभिन्न प्रकार की मूल अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए थ्रीडी मॉडल प्रस्तुत किया। यह शून्य निवेश नवाचार पर आधारित था। उनकी इस उपलब्धि पर बीईओ जयंत भारती समेत क्षेत्र के शिक्षकों ने बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ