मुरादाबाद। अशासकीय माध्यमिक सेवानिवृत शिक्षक शिक्षक उत्तर कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक रविवार को जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में हुई। इसमें समिति के सचिव और कोषाध्यक्ष ने जानकारी दी कि समिति का पिछले 6 वर्षों का ऑडिट का सीए राकेश कुमार अग्रवाल ने किया है। कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्यों के एफिडेविट तैयार कर दिए गए हैं।
यह सभी कागजात रजिस्ट्रेशन कार्यालय मुरादाबाद में सचिव कोष अध्यक्ष द्वारा जमा कराए जाने बाकी हैं। कल्याण समिति का त्रिवार्षिक चुनाव सितंबर और अक्टूबर के भीतर कराया जाना है। चुनाव से पहले कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी। इसमें चुनाव की तारीख और स्थान निर्धारित किया जाएगा। रविवार को हुई बैठक में अध्यक्षता डॉ राजेंद्र प्रसाद शर्मा और संचालन जगदीश शरण वर्मा ने किया। इस मौके पर समिति के पूर्व सदस्य एसके जेम्स, कृष्णा बाजपेई और अविनाश कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में बीएल गुप्ता, आईबी सक्सेना, टीकाराम, जहीर हुसैन, डॉ. बृजपाल सिंह यादव, सुरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ