राज्य सरकार मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी देने को लेकर नियमावली में संशोधन करने जा रही है। अब समूह घ यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवाकाल के दौरान मौत होने पर आश्रित को अनुकंपा के आधार पर मिलने वाली नौकरी समूह घ के पद पर ही दी जाएगी। कार्मिक विभाग नियमावली में संशोधन कर जल्द प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूरी को भेजेगा।
पुलिस विभाग में मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश पारित किया है। उसके मुताब़िक जिस वर्ग यानी समूह घ का कोई कर्मचारी सेवा के दौरान मर जाता है तो आश्रित को उसी वर्ग में नौकरी दी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कार्मिक विभाग अब यूपी मृत सरकारी सेवक आश्रितों को सेवायोजन नियमावली 1974 में 14वां संशोधन करने जा रहा है। इसमें समूह घ के किसी कर्मी के सेवाकाल में निधन पर आश्रित को इसी वर्ग में नौकरी दी जाएगी। इसके पहले इस वर्ग में आश्रित को योग्यता अनुसार समूह ग की नौकरियां भी दी जाती रही हैं।
0 टिप्पणियाँ