अद्भुत अकल्पनीय,अविश्वनीय; साइलेंसर पर हाथ रख के हो रही है चेकिंग कि शिक्षक देर में पहुंचे है या जल्दी😅
बाइक के साइलेंसर पर हाथ रखकर करते हैं चेक
मंगलवार को स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षाधिकारियों ने वाहनों बेसिक शिक्षा के अधिकारियों पर भेदभाव से कार्रवाई करने का आरोप लगाया। एक शिक्षक ने बताया कि शिक्षा अधिकारी स्कूल में जांच करने के लिए गए थे।
शिक्षक विद्यालय में मौजूद थे। इसी समय उनकी बाइक के साइलेंसर छूकर चेक किए। इससे उनको मालूम हो सके कि वह कितना गर्म है। अगर ज्यादा गर्म है तो अभी स्कूल में आए हैं। अगर कम गर्म हैं तो पहले आ गए थे। शिक्षाधिकारियों ने इस बारे में स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी पूछा। जिस पर उनको कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
0 टिप्पणियाँ