प्रतापगढ़। परिषदीय स्कूलों में नव प्रयोगों को बढ़ावा देने के लिए नवाचार मेले आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में शासन स्तर से दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। जल्द ही जनपद में नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के तहत इस प्रयोग को सार्थक किया जाएगा। मेले शिक्षकों की ओर से पढ़ाई में किए जा रहे नव प्रयोगों को प्रदर्शित किया जाएगा। विद्यालय एक-दूसरे के अच्छे नव प्रयोगों को लागू करेंगे और गुणवत्तापरक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।
वहीं, इसके तहत विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार कर शिक्षक विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से पढ़ा भी रहे हैं। ऐसे शिक्षकों की प्रतिभा का लाभ दूसरे विद्यालय के भी शिक्षक ले सकें, इसके लिए नवाचार मेले की रूपरेखा गढ़ी गई है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शासन स्तर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नवाचार मेलों की रूपरेखा तैयार की जा रही है
0 टिप्पणियाँ